मानदेय बढ़ाने को लेकर शिक्षामित्र संघ ने किया हवन

pilibhit,  शहर के रामलीला मैदान में शिक्षामित्र-शिक्षक संघ की ओर से यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें संघ के पदाधिकारियों ने आहुतियां डाली। शिक्षामित्रों ने मांग की है कि सात वर्षों से कोई मानदेय नहीं बढ़ा है, लेकिन महंगाई चरम सीमा पर है। शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे परिवार का भरण पोषण बेहतर ढंग से हो सके। वह वर्ष 2001 से परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। शिक्षामित्रों की पूरी योग्यता है।

स्कूल के शिक्षामित्रों को दस हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। 80 प्रतिशत शिक्षामित्र टेट पास हैं। हवन में संघ के जिलाध्यक्ष राम सिंह राठौर समेत कई शिक्षामित्रों ने हवन में आहुतियां दी।