राजनीति से हट के दो तजुर्बे की बात बता रहा हूँ आजमा के देख लिजिये..!!


राजनीति से हट के दो तजुर्बे की बात बता रहा हूँ आजमा के देख लिजिये..!!

(१) यदि आप किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते है तो कभी भी अपने प्रोडक्ट या कंपनी के बारे मे सब कुछ अच्छा ही न बोले एक दो सामान्य सी समस्या जरूर बताएं जो आसानी से साल्व हो सकती हो इससे कस्टमर आपको बढ़िया और सच्चा आदमी समझेगा आज भी अपने देश मे विक्रेता के प्रोडक्ट से ज्यादा उसकी साख महत्तपूर्ण मानी जाती है
(२) सरकारी आदमी से छोटे मोटे काम निकलवाना हो तो उसके सामने खुद को विनम्र और तनिक बेवकूफ बन के रहिए उसके पद से ऊपर के पद वाला कह के संबोधित करिए जैसे सब इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी कह दिजिए डीवाई एसपी को ऐस ऐस पी कह दिजिए नायब तहसीलदार को तहसीलदार कह दिजिए वो इतना खुश हो जाएगा की अपने से बड़े अधिकारी वाला व्यवहार करेगा आपका छोटा मोटा काम पल भर मे कर देगा..


*नोट - आपके अंदर इतना कामन सेंस होना चाहिए कि हवलदार को डी आईजी मत बोलने लगिए या ARP को BSA न बोलने लगिए नहीं तो वो समझ जाएगा कि आप उसका मजाक उड़ा रहे है ,फलस्वरूप आप का काम गया तेल लेने वह आपका काम भूलकर भी नही करेगा।*

साभार facebook