यूपी में छात्रवृत्ति की दरों में होगी वृद्धि



लखनऊ। यूपी में चालू वित्त वर्ष में छात्रवृत्ति की दरों में वृद्धि होगी। केंद्र सरकार अगले माह अपनी नई दरें जारी करेगी। इन्हें प्रदेश में भी लागू करने पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को ढाई लाख रुपये तक और अन्य वर्गों के लिए दो लाख रुपये तक सालाना आय होने पर छात्रवृत्ति के साथ शुल्क भरपाई करती है। 



वर्ष 2023-24 में कक्षा 9 व 10 के छात्रों का शैक्षणिक भत्ता 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3,500 रुपये किया गया था। इसके अलावा दशमोत्तर कक्षाओं की छात्रवृत्ति की दरों में भी विभिन्न स्लैब में बढ़ोतरी की गई थी। समाज कल्याण विभाग के सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार एक बार फिर छात्रवृत्ति की दरें बढ़ाने जा रही है। राज्यों के साथ बैठक में इसकी जानकारी दे दी गई है। माना जा रहा है कि 10 जुलाई तक केंद्र की नई दरें आ जाएंगी। उन दरों को यूपी में भी स्वीकार किया जाएगा