अजब गजब आदेशों के पश्चात एक बार फिर से *समय परिवर्तित*
01.07.2024 से विद्यालय समय
08.00AM - 02.00PM
_दिनांक : 28 से 30 जून, 2024 के मध्य विद्यालय प्रातः 7:30 बजे से 10:00 बजे तक संचालित किए जाएँगे। इस दौरान विद्यालय स्तर पर ग्रीष्मकालीन शिविर (Summer Camp) आयोजित कराया जाएगा। दिनाक 01 जुलाई, 2024 से विद्यालय अपने नियमित समय अर्थात् प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक संचालित होंगे तथा अध्यापकों द्वारा नियमित पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से सम्पादित किया जाएगा।_