इस बार से प्राइमरी स्कूलों में फिर होंगी सत्र परीक्षाएं



इस बार से प्राइमरी स्कूलों में फिर होंगी सत्र परीक्षाएं
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। नए शैक्षिक सत्र से प्राइमरी स्कूलों में फिर से सत्रीय परीक्षाएं शुरू की जाएगी। ये सत्रीय परीक्षाएं अगस्त व दिसंबर में होंगी। वहीं अक्टूबर में अर्द्धवार्षिक और मार्च में वार्षिक परीक्षाएं होंगी।


तीन वर्ष पूर्व कोरोना महामारी के कारण सत्रीय परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी। ऐसे में सिर्फ दो बार ही मूल्यांकन हो पा रहा था। बेसिक शिक्षा विभाग अब फिर से दोनों सत्रीय परीक्षाएं शुरू कराने जा रहा है। इस प्रकार से अब परिषदीय स्कूलों के छात्रों का साल भर में चार बार मूल्यांकन होगा।

वर्ष 2024-25 के शैक्षिक कैलेण्डर में दोनों सत्रीय परीक्षाओं को फिर से शामिल कर लिया गया है। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर कर दिए गए हैं।