एलटी अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए किया प्रदर्शन



लखनऊ। एलटी जीआईसी 2018 की बची हुई वरिष्ठता सूची जारी करने और नियुक्ति के लिए बुधवार को अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने बताया कि उनका अभिलेख सत्यापन जुलाई 2023 में कराया जा चुका है। 



इसके बाद भी अभ्यर्थी 11 माह से निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं जारी किया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने एडी माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव से मुलाकात की। निदेशक ने बताया कि उनकी फाइल शासन को भेजी गई है। हालांकि अभ्यर्थी इस पर नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि काफी समय से उन्हें यह कहकर टरकाया जा रहा है। जल्द ठोस निर्णय न होने पर वह माध्यमिक निदेशालय पर नियमित धरना शुरू करने के लिए बाध्य होंगे।