कर्मचारियों की लंबित मांगों पर जल्द बैठक के लिए सीएम को भेजा पत्र



लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर मांग की है कि कर्मचारियों की लंबित मांगों पर जल्द बैठक करें। इसमें वेतन समिति की संस्तुतियों को तत्काल लागू करने, वेतन विसंगतियां, सेवा नियमावली, कैडर पुनर्गठन, खाली पदों पर नियमित भर्ती व पदोन्नती, आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा, न्यूनतम वेतन व खाली होने वाले पदों पर वरीयता पर भर्ती आदि प्रमुख मांगे हैं।

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने बताया कि मोर्चा से संबद्ध विभिन्न कर्मचारी संगठनों की आठ दिसंबर 2021 को तत्कालीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न मांगों पर समयबद्ध कार्यवाही का निर्णय

हुआ था। किंतु आज भी वह मांगे यथावत हैं। इससे कर्मचारियों को आर्थिक छति उठानी पड़ रही है। मोर्चा की मांग है कि जल्द सीएम कर्मचारियों की लंबित मांगों पर बैठक करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए इसी

महीने में बैठक की तिथि व समय करें ताकि शासन व कर्मचारी के मध्य आपसी सद्भाव बना रहे। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में स्थानीय निकाय के दैनिक कर्मचारियों का नियमितीकरण, कैडर पुनर्गठन सेवा नियमावलियों का प्रावधान, राज्य निगमों को सुदृढ़ करके कर्मचारियों के वेतन महंगाई भत्ते की बकाया किस्त देने, सेवानिवृत कर्मचारियों के देयको के भुगतान, कैडर पुनर्गठन आदि भी शामिल है।