टैबलेट और मेडल पाकर चहके मेधावी

 प्रदेश में सभी बोर्डों की ओर से संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के मेधावियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में सम्मानित किया। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस के हाईस्कूल में 587 अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान हासिल करने वाले राज सिंह मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए। प्रदेश में एक से पांच स्थान पाने वाले मेधावी लखनऊ में तो छह से 10वां स्थान पाने वालों को संगम सभागार में पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का संगम सभागार में भी प्रसारण किया गया।



मुख्य अतिथि महापौर उमेशचन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि कहा कि सभी मेधावी छात्र-छात्राएं ही हमारे कल के भविष्य है। हमारा भारत विश्व में अपनी मेधा शक्ति के कारण ही जगतगुरु रहा है। मेधावी छात्र-छात्राएं दृढ़ संकल्पित होकर अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़े। अपनी मेधा को स्थायी बनाने के लिए चार गुना परिश्रम करें और अपने देश को संसार के क्षितिज के शीर्ष पर ले जाएं। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में एक्सिलेंस प्राप्त करने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। यदि आप इसी लगन व निरंतरता के साथ आगे भी मेहनत करते रहेंगे तो आप आगे इंजीनियरिंग, मेडिकल, स्पोट् र्स या जो भी फील्ड चुनेंगे, उसमें निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे। जिले के कुल 26 विद्यार्थियों को संगम सभागार में सम्मानित किया गया। इसमें 12 हाईस्कूल और 14 इंटरमीडिएट के शामिल हैं। इन्हें राज्य सरकार ने एक-एक लाख एवं एक-एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर डीआईओएस पीएन सिंह, डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी, श्वेताभ पांडेय, एलबी मौर्य, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. बीएस यादव, केके त्रिपाठी, किरन राय आदि मौजूद रहे।