राजकीय विद्यालयों की छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर



प्रतापगढ़। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राजकीय विद्यालयों की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए शासन ने विद्यालयवार 12 हजार रुपये का बजट जारी किया है।

प्रशिक्षण के लिए मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यता धारक खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक का चयन किया जाएगा और अगस्त से अक्तूबर तक प्रशिक्षण मिलेगा। एक प्रशिक्षक

को एक ही विद्यालयों में प्रशिक्षण देने की अनुमति रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को मुक्का मारने के तरीके, थ्रो के प्रकार, पैर से प्रहार के तरीके आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

साथ ही छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर, पुलिस हेल्पलाइन, साइबर अपराध सहायता के अलावा महिला एवं स्थानीय थानों के नंबरों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद प्रतियोगिता कराकर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा