मदरसा शिक्षक और छात्रों की लगेगी बायोमेट्रिक हाजिर


झांसी। मदरसों में अब शिक्षक और छात्रों की भी

बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। इसे लेकर उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी ने आदेश जारी किए हैं। इसके बाद मदरसों में हाजिरी लगाने की व्यवस्थाएं की जाने लगी हैं।





उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 16460 है। इन भदरसों में तहतानिया (कक्षा एक से पांच),फौकानिया (कक्षा पांच से आठ) तक के 13
लाख विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वहीं इनमें शामिल 560 अनुदानित मदरसों में एक लाख 92 हजार 313 विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। अनुदानित मदरसों में मुंशी व मौलवी (समकक्ष हाईस्कूल), आलिम (समकक्ष इंटर, कामिल (समकक्ष स्नातक) और फाजिल (समकक्ष परास्नातक) शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं