समर्थ पोर्टल पर महाविद्यालयों के विद्यार्थियों का होगा पंजीकरण



प्रतापगढ़। राज्य विश्वविद्यालय ने समर्थ पोर्टल पर महाविद्यालयों के विद्यार्थियों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया है। नए सत्र में प्रवेशित विद्यार्थियों की शैक्षिक गतिविधियों को भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

जिले में चार राजकीय, सात अनुदानित सहित कुल 169 महाविद्यालय संचालित हैं। शासन के आदेश के बाद प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू


भैया) विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों की लॉगिन समर्थ पोर्टल पंजीकरण फार्म उपलब्ध कराया है। उपलब्ध कराए गए फॉर्म पर महाविद्यालय के नाम के साथ सभी जानकारियां मांगी गई है। नैक ग्रेडिंग का जिक्र भी पंजीकरण फॉर्म पर किया गया है।

इसके अलावा विद्यार्थियों का पंजीकरण समर्थ पोर्टल पर करने का निर्देश दिया गया है। डिजिटल इंडिया अभियान के तहत महाविद्यालयों में

होने वाली हर शैक्षणिक, प्रशासनिक और अकादमिक गतिविधि का जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों के विवरण के साथ विद्यार्थियों का पंजीकरण भी करना होगा। एमडीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनोज मिश्र ने बताया कि विवि ने विद्यालय से जुड़ी सभी जानकारी समर्थ पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। संवाद