बीएड प्रवेश परीक्षा की रैंकिंग जारी

लखनऊ। राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसके तहत कुल 1,93,062 अभ्यर्थियों को रैंक जारी की गई है, जिसमें प्रथम 10 में 6 पुरुष और 4 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। सफल अभ्यर्थियों में 54 प्रतिशत महिलाएं और 46 प्रतिशत पुरुष हैं।



पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 102011 और महिला अभ्यर्थियों की संख्या 1,21,372 थी। इसमें कृषि वर्ग के 1746, वाणिज्य वर्ग के 12633, विज्ञान वर्ग के 72342 और कला वर्ग के 136663 अभ्यर्थी शामिल थे। इनमें कला वर्ग के 1,18,499, विज्ञान वर्ग के 62,774, वाणिज्य वर्ग के 10,332 और कृषि वर्ग के 1,457 अभ्यर्थी शामिल थे। सरकार ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय को राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 आयोजित कराने का दायित्व सौंपा था। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 प्रदेश के 51 जिलों में स्थित 470 परीक्षा केन्द्रों पर बीते 9 जून को आयोजित की गई थी। परीक्षा में 2,23,384 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया था। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए हाईटेक कमाण्ड कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया, जिसमें आधुनिक सर्विलांस सिस्टम का प्रयोग किया गया।