पांच वर्षीय विधि छात्र अब हाईकोर्ट में करेंगे इंटर्नशिप


प्रयागराज, । देशभर में स्थापित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों और केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालय के विधि छात्र अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में इंटर्नशिप कर सकेंगे। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने देश के 32 विधि संस्थानों के मुखिया को पत्र भेजकर इस योजना के लिए विधि छात्रों को जागरूक करने के लिए कहा है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इंटर्नशिप योजना की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www. allahabadhighcourt. in पर भी उपलब्ध करा दी है।




इस योजना के तहत विधि छात्र इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ या लखनऊ बेंच में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे। चयनित आवेदकों को कम से कम चार सप्ताह तक के लिए एक गैर-पारिश्रमिक इंटर्नशिप की पेशकश की जा सकती है। इसके लिए आवेदक को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त पांच वर्षीय विधि डिग्री कार्यक्रम में नामांकित होना चाहिए। आवेदक को अपने पांच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम के चौथे या पांचवें वर्ष में होना चाहिए। कोई आवेदक जो छठे सेमेस्टर/तीसरे वर्ष की अंतिम परीक्षा में उपस्थित हुआ हो, वह भी आवेदन कर सकता है, बशर्ते उसका शैक्षणिक रिकार्ड संतोषजनक हो। आवेदन ऑन लाइन मोड से ही होंगे और इसका आवेदन इंटर्नशिप शुरू होने की प्रस्तावित तिथि से तीन महीने पहले ही किया जा सकेगा।