शिक्षा मंत्री आवास पर आप का प्रदर्शन

नई दिल्ली,। नीट परीक्षा के परिणाम के खिलाफ आम आदमी पार्टी की युवा व छात्र विंग ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने शिक्षा मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की।



इस दौरान दिल्ली पुलिस के सिपाही में प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए मौजूद रहे। बुधवार को ‘आप’ के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बुराड़ी विधायक संजीव झा ने किया। उन्होंने कहा कि यह देश के युवाओं के भविष्यों के साथ खिलवाड़ है। हम छात्रों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्हें न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में धांधली हुई है। इससे लाखों छात्रों पर असर पड़ा है। हमारी मांग है कि परीक्षा रद्द की जाए।