यूनिफॉर्म, बैग और जूता के लिए बच्चों के खाते में डीबीटी से जाएगा पैसा



ज्ञानपुर। जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे 1 लाख चार हजार बच्चों को यूनिफॉर्म, बैग और जूता खरीदने के लिए पहले चरण में डीबीटी से पैसा भेजा जाएगा। एक जुलाई से पहले अभिभावकों के खाते में यह पैसा भेज दिया जाए इसकी कवायद शुरू हो गई है। योजना के लिए चयनित प्रति छात्र को 1200 रुपये मिलेंगे। अभिभावक इस राशि से यूनिफॉर्म, बैग ओर जूता समेत अन्य सामान खरीद सकेंगे।





जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट स्कूल हैं। इसमें एक लाख 67 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। बच्चों को यूनिफॉर्म, बैग, जूता मोजे के लिए शासन की ओर से पैसा भेजा जाता है। 2023 में नए शिक्षा सत्र अप्रैल में यह राशि भेजनी शुरू हो गई थी, लेकिन अबकी बार लोकसभा चुनाव होने से इसमें देरी हुआ। आचार संहिता खत्म होने के बाद रुके हुए विभागीय
कामकाज एक बार फिर से शुरू हो गए हैं। अब तक एक लाख चार हजार विद्यार्थियों का आधार फीडिंग हो चुकी है।

इन छात्र-छात्राओं को पहले चरण में शामिल करते हुए विभाग ने पूरा डाटा शासन को भेज दिया है। इन छात्र-छात्राओं को डीबीटी से मिलने वाली राशि इसी माह के अंत तक मिलने की संभावना है। वहीं, दूसरी ओर अभी 60 हजार बच्चों के आधार फीडिंग के अलावा अन्य दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। इनमें 18 हजार ऐसे बच्चे हैं, इनका पिछले दिनों ही स्कूलों में नया प्रवेश हुआ है। इन बच्चों को भी योजना का लाभ दिलाने के लिए काम चल रहा है। इन सभी का पूरा डाटा जल्द फीड कर शासन को भेज दिया जाएगा, ताकि उन्हें भी योजना का जल्द लाभ मिल सके.



सभी बच्चों को डीबीटी का लाभ दिलाने के लिए विभाग की ओर कार्य तेजी से चल रहा है। 1 लाख चार हजार बच्चों को डीबीटी का लाभ दिलाने के लिए डाटा फीड कर शासन को भेज दिया है। इन बच्चों को जून माह के अंत तक राशि मिल जाएगी। भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी