जोड़ा बनाने वालों को कार्यमुक्त का आदेश



प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में कार्यरत जिन शिक्षकों ने अंतःजनपदीय (जिले के अंदर) पारस्परिक तबादले के लिए जोड़ा बनाया था उन्हें कार्यमुक्त करने के आदेश दिए गए हैं।


सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है कि 24 अप्रैल 2024 के हाईकोर्ट के आदेश और 20 जनरी 2023 के शासनादेश के अनुपालन में अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए अर्ह पाए गए शिक्षकों को एक सप्ताह में कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें। दरअसल, पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों में से कोई एक कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण नहीं कर रहा था। इसके चलते हाईकोर्ट में याचिकाएं होने लगी और अफसरों के सामने विषम स्थिति पैदा हो गई थी।