घर में सो रहे शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या


नहटौर। गांव सलेमपुर में शनिवार की रात निर्माणाधीन मकान में सो रहे शिक्षामित्र को गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल शिक्षामित्र हुए ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।





फिलहाल पुलिस हत्या और दुर्घटनावश गोली चलने के पहलू पर जांच कर रही है।



ग्राम सलेमपुर निवासी शिक्षामित्र रानू सिंह (45) पुत्र शीशराम गांव के बाहरी छोर पर निर्माणाधीन मकान में सोया हुआ था। उसके पिता बाहर बरामदे में सोए हुए थे। रात में करीब एक बजे किसी ने रानू पर फायर झोंक दिया। गोली रानू को बाई बगल के नीचे लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर उसके पिता जाग गए।







पुलिस को सूचना देते हुए खून से लथपथ रानू को सीएचसी ले जाया गया। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बिजनौर के एक निजी अस्पताल में शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा वीर सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।