माध्यमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण एक जुलाई से

लखनऊ। समग्र शिक्षा ने राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए विषय वार विशेष शिक्षण माड्यूल बनाए हैं। शिक्षकों को एक जुलाई से इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। मण्डलीय प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक विषय के दो-दो मास्टर ट्रेनर को पांच-पांच दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। लखनऊ मण्डल के सभी जिलों के एडेड व राजकीय माध्यमिक स्कूलों के सम्बंधित विषयों के शिक्षकों को उपचारात्मक शिक्षण का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।



मण्डल के सभी छह डीआईओएस और छह डायट प्राचार्यों से अलग-अलग विषयवार एसआरजी अथवा शिक्षकों को नामित कर सूची मांगी गई है। राज्य परियोजना कार्यालय ने जेडी से हाईस्कूल के मुख्य विषयों हिन्दी, अंग्रेजी,गणित व विज्ञान और इंटरमीडिएट में हिन्दी, अंग्रेजी,भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,गणित के के दो-दो एसआरजी व प्रवक्ताओं के नामों की सूची मांगी है।