उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति पर नजर रखेगा 'उत्साह' पोर्टल


प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने इस बार नई शिक्षा नीति के तहत कई पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। वहीं, कौशल आधारित 18 नए सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए हैं।



इन सब पर 'उत्साह' पोर्टल की सीधे नजर होगी, जिसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने तैयार किया है। इस पोर्टल के लिए इविवि में सूचना वैज्ञानिक सुधाकर मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सुधाकर पूर्व निर्धारित दायित्वों के साथ नई जिम्मेदारी संभालेंगे। कुलपति प्र. संगीता श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से
उनकी इस पद पर नियुक्ति की है। इविवि में पोर्टल से संबंधित सभी कार्य उन्हीं की देखरेख में होंगे। उत्साह (अंटरटेकिंग ट्रांसफॉरमेंटिव

स्ट्रैटजीस एंड ऐक्शन इन हायर एजुकेशन) पोर्टल नई शिक्षा नीति पर निगरानी के साथ ही इविवि एवं अन्य विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने में भी मददगार होगा।

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इस पोर्टल को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इसके साथ ही यूजीसी की ओर से उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर जारी होने वाले रेगुलेशन, गाइडलाइन या अन्य दिशा-निर्देश पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे, जिससे उच्च शिक्षा के संस्थानों में नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके