आश्रम पद्धति विद्यालय घोटाले में मांगी रिपोर्ट


 आश्रम पद्धति विद्यालयों में 1.38 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिपोर्ट मांगी है। ईडी की तरफ से समाज कल्याण विभाग को पत्र भेजकर संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। विभागीय जांच रिपोर्ट और कार्रवाई की अद्यतन जानकारी भी मांगी गई है। ईडी का पत्र मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई है। ईडी को प्रारंभिक छानबीन में साक्ष्य मिलते हैं तो आरोपितों का बयान दर्ज करने के लिए समन जारी होगा। इसके बाद पूछताछ में कई अहम राज सामने आने और अभियुक्तों पर शिकंजा कसने की बात कही जा रही है।



आश्रम पद्धति विद्यालय सुरवल सहनी, खाईं करछना, कौड़िहार और कोरांव में वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक वित्तीय अनियमितता हुई और अब तक एक करोड़ 38 लाख रुपये के घोटाले की पुष्टि हुई है। विशेष जांच टीम (एसआइटी) की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। घोटाले के वक्त जिला कार्यालय पर तैनात

अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा मंडलीय अधिकारी व निदेशालय में तैनात कई अधिकारियों पर भी जांच की आंच आ सकती है। चर्चा है कि मामले में आरोपित तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण के अलावा रेनू सिंह, अमित कुमार शुक्ला, छोटेलाल, जीतलाल पटेल समेत पटल सहायकों व फर्म से जुड़े लोगों को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा