विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को कराई गई राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में तीन जगह सॉल्वर पकड़े गए। प्रयागराज में भाभी की परीक्षा ननद दे रही थी। जबकि आगरा में अभ्यर्थी की जगह उसका भाई परीक्षा देने पहुंचा था। इसके अलावा आजमगढ़ में महिला अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरी महिला परीक्षा देते हुए पकड़ी गई। तीनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रयागराज में बायोमीट्रिक मिलान के दौरान फर्जीवाड़ा सामने आया। परीक्षा के लिए फाफामऊ स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को भी केंद्र बनाया गया था। पहली पाली की परीक्षा के दौरान एक महिला परीक्षार्थी के बायोमीट्रिक का मिलान नहीं हो पाया। पूछने पर उसने अपना नाम
प्रतिभा देवी बताया। शक होने पर कक्ष
निरीक्षक समेत केंद्र प्रबंधन से जुड़े
लोगों ने गंभीरता से जांच-पड़ताल की तो पता चला कि वह अपनी भाभी की जगह परीक्षा में बैठी है। उसने बताया कि प्रतिभा देवी उसके भाई रामधीरज की पत्नी है, जो मूल परीक्षार्थी है। जबकि, वह उसकी ननद लक्ष्मी कुमारी पुत्री शैलेश कुमार है। वह खीरी के खरगा खास गांव की रहने वाली है। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सूचना दी गई तो पुलिस पहुंची और आरोपी को थाने ले आई। यहां केंद्र की प्रधानाध्यापक संध्या सिंह ने उसके खिलाफ तहरीर दी। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि तहरीर के आधार पर परीक्षा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जबकि, आगरा के आगरा कॉलेज मेन कैंपस में बने केंद्र से अभ्यर्थी बिहार के नालंदा निवासी अमित चौधरी का भाई रंजीत चौधरी परीक्षा
देते पकड़ा गया। इसी प्रकार आजमगढ़
के शिब्ली नेशनल कॉलेज में बने केंद्र
में अभ्यर्थी शिवानी के स्थान पर आजमगढ़ के बेलइसा निवासी प्रियंका परीक्षा देते हुए पाई गई।
बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया गया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। विश्वविद्यालय की 30 जून तक परिणाम जारी करने की तैयारी है।
बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 51 जिलों में बनाए गए 470 परीक्षा केंद्रों में हुआ। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक हुई पहली पाली (सामान्य ज्ञान व हिंदी-अंग्रेजी भाषा) की परीक्षा में पंजीकृत 2,23,384 अभ्यर्थियों में से 1,93,411 अभ्यर्थी शामिल हुए और 29,973 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जबकि, दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हुई दूसरी पाली (कला/विज्ञान / वाणिज्य / कृषि वर्ग) की परीक्षा में 30,035 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे