लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की नई संस्कृति नीति बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है। राज्य के संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि अभी तक प्रदेश की कोई सुव्यवस्थिति संस्कृति नीति नहीं थी। लोक कलाओं तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान तथा समृद्ध विरासत को बचाये रखने के लिए संस्कृति नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।
इसके लिए विशेषज्ञों के सुझाव प्राप्त किये गये हैं। प्रदेश के संस्कृति विभाग लोक कलाओं को संरक्षण देने तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एक कारगर कार्ययोजना एक सप्ताह के अंदर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
शुक्रवार को विभाग के कामकाज की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कलाकारों के मानदेय भुगतान में काफी शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसके लिए एक जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कलाकारों का शोषण और उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक पंजीकृत कलाकार को साल में तीन कार्यक्रम आवंटित किए जाएंगे