डीएलएड वालों ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की मांग की


लखनऊ। डीएलएड पास अभ्यर्थियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार में प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकालने की गुहार लगायी। डीएलएड के प्रदेश अध्यक्ष नीतेश पाण्डेय समेत अन्य अभ्यर्थियों ने सचिव को ज्ञापन के साथ ही प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा दिया।

अभ्यर्थियों ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के पद रिक्त होने के बावजूद सरकार विज्ञापन जारी नहीं कर रही है। योग्य अभ्यर्थी भटक रहे हैं। सचिव को बताया कि वर्ष 2020 के अनुसार प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के दो लाख से अधिक पद खाली है। विज्ञापन जल्द जारी नहीं होने पर टेट व सीटेट पास डीएलएड पास अभ्यर्थी आन्दोलन को बाध्य होंगे। सचिव से सुधांशु शुक्ला, शुभम सिंह आदि ने भेंट की।