स्कूलों में बच्चे कम होने पर बीएसए से जवाब तलब


लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या से नाराज स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने सभी बीएसए से जवाब-तलब किया है। साथ ही 20 जून तक सभी से जवाब भी मांगा है।


यू-डायस पोर्टल पर भरे गए डाटा के विश्लेषण के आधार पर यह विद्यालय चिह्नित किए हैं। इसमें पाया गया कि प्रदेश में 27,931 परिषदीय स्कूलों में 50 से भी कम विद्यार्थी हैं। सबसे ज्यादा 1,035 विद्यालय आगरा के हैं और दूसरे नंबर पर मैनपुरी के 943 स्कूल हैं। फिलहाल छात्र संख्या कम होने पर सभी जिलों के बीएसए को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। प्रदेश में दो साल पहले 1.92 करोड़ विद्यार्थी परिषदीय स्कूलों में थे और अब यह संख्या 1.26 करोड़ रह गई है।