शिक्षकों की तैनाती निरस्त करने पर अड़े



प्रयागराज, राजकीय विद्यालयों में कार्यरत 108 एलटी (सहायक अध्यापक) एवं 131 प्रवक्ताओं की 21 मई 2022 को अधीनस्थ राजपत्रित पद पर पदोन्नति हुई थी। इस क्रम में 29 एलटी एवं 65 प्रवक्ताओं का पदस्थापन 2022 में तथा शेष एलटी एवं प्रवक्ताओं का पदस्थापन 2023 में हुआ था। कुछ लोगों ने अधिक दूरी या सही जगह न होने के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं किया ।

जिन महिला अभ्यर्थियों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया उनका अभ्यर्थन तो फरवरी 2024 में ही निरस्त कर दिया गया जबकि जिन पुरुष अभ्यर्थियों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया उनका अभ्यर्थन निरस्त नहीं किया गया है। इस पर राजकीय शिक्षक संघ पांडेय
गुट के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र लिखकर मांग की है कि जिन लोगों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है उनका भी अभ्यर्थन निरस्त किया जाए और उनके बाद वालों को पदोन्नति दी जाए।

उन्होंने दावा किया कि संघ ने फरवरी, मार्च तथा मई 2024 को अपर शिक्षा निदेशक राजकीय से कार्यभार ग्रहण नहीं करने वालों की पदोन्नति निरस्त करने की मांग की थी लेकिन अब तक आदेश जारी नहीं किया गया।