डीबीटी के लिए बनवा रहे बच्चों का आधार

प्रयागराज। जिले के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में पंजीकृत 3,47,485 छात्र-छात्राओं में से 17,071 के आधार युद्धस्तर पर बनवाए जा रहे हैं। ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर उपलब्ध आधार किट के माध्यम से बच्चों की विधिक पहचान सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही चल रही है। 2024-25 शैक्षणिक सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के अभिभावकों के खाते में सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए सहायता राशि भेजी जानी है। 1200 रुपये की सहायता राशि से बच्चों के लिए यूनिफार्म, बैग इत्यादि खरीदे जाएंगे।