बच्चों को अलगाववाद का पाठ पढ़ा रहा था अनुदेशक



खतौली (मुजफ्फरनगर)। गांव दाहौड़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक सादिज सैफी पर मुस्लिम बच्चों को अलग लेकर अलगाववाद की बातें करने का आरोप है। यही नहीं मुस्लिम बच्चे से दूसरे समुदाय के बच्चे को बिना वजह थप्पड़ लगवाए गए।


बीएसए शुभम शुक्ला ने नोटिस देकर जवाब मांगा और नवीनीकरण पर रोक लगा दी। गांव दाहौड़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय में खतौली ग्रामीण भूड़ निवासी साजिद सैफी ने गांव के ही राजकुमार के पुत्र को एक मुस्लिम छात्र से विद्यालय में थप्पड़ लगवाए थे। छात्र ने यह बात अपने पिता को बताई थी।