रोडवेज बस ने बाइक में मारी ठोकर, एक बेसिक शिक्षक की मौत

 

खैराबाद, । थाना इलाके में मंगलवार की सुबह एक रोडवेज बस ने बाइक सवार शिक्षकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो शिक्षक घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर एक की नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां पर उसकी मौत हो गई। जबकि घायल महिला शिक्षिका को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दोनों ही शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहे थे। मृतक शिक्षक आगरा जनपद का रहने वाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।



आगरा जनपद के रहने वाले शिक्षक राजकुमार पुत्र कामता प्रसाद परसेंडी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बिरैचा में कार्यरत थे। राजकुमार हुसैनगंज में किराये पर मकान लेकर रहते थे। करीब एक महीने की छ्टटी के बाद शिक्षक राजकुमार मंगलवार की सुबह घर से बाइक से निकले। रास्ते में सीतापुर-खैराबाद मार्ग पर चंद्रा सिटी में रहने वाली महिला शिक्षक वंदना पत्नी राकेश कुमार को लिया। इसके बाद दोनों बाइक से एक साथ अपने विद्यालय जा रहे थे। चंद्रा सिटी-डीजे कॉलेज चौराहा के मध्य अचानक बहराइच की ओर जा रही बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।


जिससे दोनों शिक्षक बस की चपेट में आ गए। शिक्षक राजकुमार रोडवेज बस के पहिये के नीचे आ गए। रोडवेज बस उनको खींचती हुई काफी दूर तक ले गई। जबकि महिला शिक्षक पहिए के नीचे आने से बच गई। लेकिन उनके पैर में चोट आई। दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर शिक्षक राजकुमार की हालत गंभीर देखकर लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि महिला शिक्षक वंदना को उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई। ट्रामा सेंटर में घायल राजकुमार ने दम तोड़ दिया। महिला शिक्षक वंदना के पति भी खैराबाद के मखुवा चौबेपुर में शिक्षक हैं। दोनों चंद्र सिटी में मकान लेकर रहते हैं। घायल वंदना के पति ने बताया कि वंदना की स्कूटी खराब थी इसीलिए स्कूल का पहला दिन था, वह वहीं पर कार्यरत राजकुमार के साथ उनकी बाइक से स्कूल जा रही थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को स्कूल का पहला दिन था, इसीलिए पहले दिन शिक्षक स्कूल जरूर आते हैं। इसीलिए वंदना की स्कूटी खराब होने पर भी दोनों एक साथ समय से स्कूल आने के लिए निकले थे कि यह हादसा हो गया। हादसे से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।