हर छात्र के खाते में धनराशि पहुंचाने की कवायद में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग



बरेली, स्कूल
खुलने से पूर्व बच्चों को डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, बैग, जूता-मोजा उपलब्ध कराने की तैयारी तेजी से की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अब तक करीब 35 हजार बच्चों का आधार कार्ड ही नहीं बना है। इसके चलते अभिभावकों के खाते में धनराशि नहीं पहुंच सकेगी। सभी बच्चे लाभान्वित हो सकें, इसको लेकर विभाग पूरी तैयारी में जुटा है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी

जारी किए हैं। जिले के 13 बीआरसी पर बच्चों के आधार कार्ड जल्द तैयार कराने के लिए विभागीय कर्मियों को लगाया गया है। शनिवार को बीएसए ने




बच्चों का आधार सहित ब्योरा तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। बच्चों के खातों में ड्रेस, जूता- मोजा, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए धनराशि इस सप्ताह पहुंचने की उम्मीद है। अब तक सभी के खाते आधार से लिंक नहीं होने के चलते बिना आधार वाले खातों में धनराशि नहीं भेजी जाएगी। एमआईएस प्रभारी रणधीर पटेल ने बताया कि छात्र या उनके अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। छात्रों का आधार बनवाने के लिए बीआरसी पर मशीनें लगवाई गई हैं