*25 जून से 27 जून तक* 👉 सुबह *7.30 से 1.30 तक* सिर्फ शिक्षक ही विद्यालय जायेंगे *साफ सफाई कागज पत्रा* मेंटेन करेंगे।
अगले दो दिन *28 और 29 जून* को 👉 मात्र 2.30 घंटे के लिए *समर कैंप* लगेगा। सुबह *7:30 से 10:00 बजे* के बीच बच्चों को बुलाया जाएगा, उनके *स्वागत* में विद्यालय को *सजाया* जाएगा और उनके लिए अच्छे-अच्छे *पकवान* की व्यवस्था करनी होगी।
*दिनांक 01.07.2024 से* 👉 विद्यालय *प्रातः 07.30 बजे से 01.30 बजे तक* संचालित किये जायेंगे तथा *निर्धारित समय सारिणी के अनुसार शैक्षिक कार्य* किया जायेगा।