ग्राम सचिवालयों में भरे जाएंगे 4821 पद

 प्रदेश के पंचायतीराज विभाग में पंचायत सहायक/कम्प्यूटर आपरेटर/एकाउंटेंट के 4821 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों का विवरण और आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट panchaytiraj .up.nic.in व prdfinance .up.in पर उपलब्ध है।



रजिस्टर्ड डाक से मिलेंगे आवेदन पत्र इन पदों के लिए 30 जून तक आवेदन किये जा सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 22 से 24 जुलाई के बीच नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगे। निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप पर सभी सूचनाएं अंकित कर व्यक्तिगत रूप से या फिर रजिस्टर्ड डाक से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समयावधि में उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस पद के लिए छह हजार रुपये मासिक मानदेय निर्धारित है।