बढ़े पद, अब 4612 पदों पर यूपीएसएसएससी करेगा भर्ती


लखनऊ। प्रदेश में विभिन्न विभागों में अवर अभियंता सिविल के विभिन्न पदों पर की जा रही भर्ती में 236 और पद बढ़ गए हैं। आयोग ने आवास एवं विकास परिषद के अधियाचन के आधार पर यह पद बढ़ाए हैं। अब

यह भर्ती 4612 पदों पर की जाएगी। इनके लिए
ऑनलाइन आवेदन 28 जून तक किए जाएंगे। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अवर अभियंता सिविल के 2,847 पदों पर भर्ती के लिए सात मार्च को विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद 1,169 और 360 पद बढ़ाए गए थे।






आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि इसी क्रम में आवास एवं विकास परिषद के भेजे गए अधियाचन के
आधार पर 236 पदों को और इस भर्ती में शामिल कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि अब कुल 4,612 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि पूर्व में ही 28 जून तक बढ़ाई जा चुकी है। शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन पांच जुलाई तक किया जा सकेगा। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने या शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। आवेदक अभ्यर्थियों को अपना विकल्प व वरीयता दिया जाना जरूरी है। आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि के बाद कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा