सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 37 केंद्रों का सत्यापन


प्रयागराज, यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद एक बार फिर से शासन ने परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सिर्फ सरकारी कॉलेज में ही परीक्षा कराने का प्रस्ताव है। 



प्रयागराज समेत अन्य जिलों में कॉलेज चिह्नित करके उसका सत्यापन कराया जा रहा है। पुलिस के अलावा एलआईयू से भी रिपोर्ट मांगी गई है। अभी तक प्रयागराज में 37 परीक्षा केंद्रों को क्लीन चिट मिली है। अन्य कॉलेजों के बारे में जानकारी की जा रही है। पिछली बार भर्ती के दौरान भी कई कॉलेजों के प्रबंधन पर सवाल उठे थे।