31 मार्च तक की छात्र संख्या के आधार पर होंगे शिक्षकों के तबादले


लखनऊ, । राज्य सरकार ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्त: जनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन को लेकर नया आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत इस बार 31 मार्च 2024 को उपलब्ध छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों के तबादले जा समायोजन की कार्यवाही की जायेगी। हालांकि सरकार के इस आदेश का अभी से विरोध भी शुरू हो गया है।



नये सत्र में अन्त:जनपदीय स्थानांतरण व समायोजन को लेकर जारी आदेश में पिछले वर्ष की भांति इस बार भी प्रत्येक जिले में वहां के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यी समिति की ओर से निर्णय किये जाने के दिशा निर्देश जारी किये गये हैं साथ ही अधिक अध्यापक वाल स्कूलों से कम अध्यापक वाले स्कूलों में तबादले या समायोजन किये जाने तथा ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग में एवं नगरीय सेवा संवर्ग से नगरीय सेवा संवर्ग में की तबादले अथवा समायोजन किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।