28 जून कों बच्चों के माथे पर लगेगा टीका, खाने को मिलेगा खीर और हलवा



प्रतापगढ़। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 28 जून को परिषदीय स्कूलों के बच्चे जब स्कूल पहुंचेंगे तो चारों तरफ उत्सव का माहौल होगा। परिसर को रंगोली और गुब्बारों से सजाया जाएगा। बच्चों का रोली-टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा और हलवा-खीर खिलाई जाएगी।


बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूल मंगलवार से खुल जाएंगे। शिक्षक स्कूल को खोलकर कक्षाओं, पुस्तकालय की सफाई, पानी की टंकी, किचन, शौचालय आदि की व्यवस्था ठीक कराएंगे। साथ ही फर्श, दीवारें,

खिड़की-दरवाजे, ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, टीएलएम पुस्तकें आदि की सफाई कराई जाएगी। 28 जून से जब बच्चे स्कूल आएंगे तो शुरु के दो दिन 28-29 जून को समर कैंप का आयोजन किया जाएगा।

इसमें पर्यावरण के प्रति जागरूक करने वाली गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा। स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए 28 जून से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा। इसी दौरान अभिभावक-शिक्षक बैठक भी आयोजित की जाएगी