तेज धूप व लू के कारण आंगनबाड़ी केंद्र व परिषदीय स्कूल 27 जून तक बंद

 

उन्नाव। तेज धूप व लू के कारण प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों का अवकाश 27 जून तक घोषित कर दिया गया है। डीएम गौरांग राठी ने बताया कि पहले आंगनवाड़ी केंद्रों के एक से 15 जून तक बंदी के आदेश हुए थे। हालांकि भीषण गर्मी, तेज धूप एवं लू का प्रकोप अभी भी जारी है।




 जिसके कारण बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 27 जून तक बंद किया गया है। ऐसी स्थिति में जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों का भी 27 जून तक अवकाश घोषित किया जाता है। इस अवधि में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं अपने दायित्वों और शासकीय कार्यों का संपादन पूर्ववत करेंगी। वहीं बीईओ मुख्यालय केएल वर्मा का कहना है कि विद्यालय छात्रों के लिए 27 जून तक बंद है। शिक्षकों को 24 जून से समय से विद्यालय पहुंचना है।