20 जून तक 1.71 लाख विद्यार्थियों के खाते में जाएंगे 20.52 करोड़



वाराणसी। जिले के 1145 बेसिक स्कूलों के 1.71 लाख छात्र-छात्राओं के खाते में 18 से 20 जून के बीच यूनिफॉर्म, स्टेशनरी और जूते-मोजे के लिए 20 करोड़ 52 लाख रुपये भेजे जाएंगे। प्रत्येक विद्यार्थी को 1200-1200 रुपये के हिसाब से धनराशि दी जाएगी। यह रकम शासन से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिये सीधे अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी।


परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को नए सत्र में हर वर्ष यूनिफॉर्म, स्टेशनरी और जूता-मोजा के लिए 1200 रुपये दिए जाते हैं।

अप्रैल से नया सत्र शुरू होने के बाद अब तक छात्र-

छात्राओं को यह धनराशि नहीं दी जा सकी है। बेसिक शिक्षा

विभाग ने इस धनराशि को अभिभावकों के खातों में डीबीटी

करने की तैयारी तेज कर दी है। वाराणसी जिले में कक्षा एक

से आठवीं तक के कुल 1.71 लाख छात्र-छात्राएं इस

समय 1145 बेसिक स्कूलों में पंजीकृत हैं। प्रत्येक बच्चे को

1200 रुपये के हिसाब से कुल 20 करोड़ 52 लाख रुपये

डीबीटी करने की तैयारी है। यह धनराशि छात्र-छात्राओं को

यूनिफॉर्म, जूता-मोजा और स्टेशनरी खरीदने के लिए दी

जाती है। बेसिक स्कूलों के बच्चों को किताबें अलग से दी

जाती हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने कहा कि पिछले सत्र में यूनिफॉर्म और स्टेशनरी के लिए धनराशि भेजने में थोड़ा विलंब हो गया था, लेकिन इस बार तेजी से काम हो रहा है। 18 से 20 तक छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में 12-12 सौ रुपये डीबीटी किए जाएंगे। इससे वे जूते-मोजे, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी खरीदेंगे।