1 जुलाई को स्कूल ज्वाइन करने की प्रक्रिया



1 जुलाई को स्कूल ज्वाइन करने की प्रक्रिया

✔️ साथियों आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं आप सभी हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहे उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🌹

✔️ साथियों आप सभी को अपने अपने आवंटित स्कूल के बीआरसी पर जाना है वहा आप अपने बीआरसी सर से मिलेंगे उनके निर्देश के अनुसार काम करेंगे।

✔️ साथियों जितना भी डॉक्युमेंट काउंसलिंग के समय लगा था वो सभी डॉक्यूमेंट की एक फाइल बना ले सभी डॉक्यूमेंट फोटो कॉपी लगेगा।

✔️ साथियों आपके नियुक्ति पत्र का कॉपी लगेगा।

✔️ साथियों आप सभी को मेडिकल क्रेक्टर सर्टिफिकेट जमा करना है जिसमे ओरिजिनल जमा होगा साथ में फोटो कॉपी भी करा लेना।

✔️ साथियों आपको जो स्कूल अलॉट का जो पत्र मिला है वो भी आप फाइल में लगा ले।

✔️ साथियों आप सभी अपने सभी डॉक्यूमेंट का फोटो कॉपी का 5 सेट बना कर रख ले जिसमे 1 सेट बीआरसी पर जमा होगा 1 सेट स्कूल में जमा होगा और 3 सेट जो है वो बाद में जरूरत पड़ेगी उसको सुरक्षित अपने पास रखे।

✔️ साथियों आप सभी पहले बीआरसी पर जाए वहा पर 1 सेट डॉक्यूमेंट जमा करे वहा पर कार्यभार ग्रहण का एक प्रपत्र मिलेगा या अपने साथियों से ले ले उसको भरना होगा उस पर बीआरसी सर का सिग्नेचर होगा फिर आप उसको लेकर अपने स्कूल जायेंगे स्कूल में आपके स्कूल के प्रिंसिपल आपको स्कूल ज्वाइन कराएंगे आपके कार्यभार ग्रहण प्रपत्र पर साइन कर के आपको दे देंगे उसके बाद आप कार्यभार ग्रहण प्रपत्र को अपने पास हमेशा के लिए सुरक्षित रखे।

✔️ साथियों आप सभी अपना नियुक्ति पत्र का ओरिजिनल कॉपी कही नही जमा होगा सभी जगह फोटो कॉपी लगेगा।

✔️ साथियों आप जो भी डॉक्युमेंट के सेट बीआरसी पर जमा करे उसको एक फाइल में रख ले उसके ऊपर अपना नाम डिटेल लिख दे जिससे फाइल देखते ही पता चल जाए किसकी फाइल है।



नोट-: आप सभी अपने बीएसए सर और बीआरसी सर द्वारा जो भी निर्देश दिया जाए उसका पालन कर और अपने स्कूल में सुचारू रूप से एक अध्यापक के कर्तव्य का निर्वहन करे हमेशा अपने विद्यालय के बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र के में वा उनको आगे बढ़ने का काम करे आप सभी प्रयास करे अपने अपने विद्यालय में 3 पेड़ जरूर लगाए जिसमे एक नीम एक पीपल एक तुलसी का हो ज्यादा अच्छा होगा।


 *धन्यावाद* 🙏

_*UPPSS*_