लखनऊ : डा. शकुंतला
मिश्रा विश्वविद्यालय राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में डी.एड विशेष शिक्षा (एचआइ, वीआइ, आइडी) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए मेरिट सूची शनिवार को वेबसाइट https:// dsmnru.ac.in/ पर जारी होगी। काउंसिलिंग 18 जून को होगी। बची सीटों पर 19 जून को भी अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। प्रवेश निदेशक प्रो. नागेंद्र यादव की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया।
काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को 18 जून को सुबह नौ से 10 बजे तक एकेडमिक ब्लाक ए-2 में कमरा नंबर 322 में पहुंचना होगा। डी.एड विशेष शिक्षा की तीनों श्रेणी में 35 सीटों के सापेक्ष 70 अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता अनुसार बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों को मोबाइल व ई-मेल पर ओटीपी का उपयोग करके पोर्टल पर डेटा सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यदि अभ्यर्थी स्वयं ये सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनका प्रवेश रद किया जा