BAREILLY: सत्र 2023-24 खत्म हुए दो महीने बीत चुके हैं मगर अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग को अपने 135853 बच्चों का डेटा अपडेट करने की फुर्सत नहीं मिली है। इन छात्रों का डेटा यू डायस पोर्टल पर ड्रॉप बॉक्स में नजर आ रहा है। बीएसए ने पांच जून तक इन बच्चों का डेटा अपडेट करने का निर्देश दिया है।
यू डायस पोर्टल के माध्यम से स्कूलों में पढ़ने वाले एक-एक बच्चे पर नजर रखी जा रही है। सभी छात्रों का प्रोफाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड किया गया है। एक ही क्लिक में यह पता चल जाता है कि कौन सा छात्र किस कक्षा में किस स्कूल में पढ़ रहा है और उसके परिवार की स्थिति क्या है। इसके लिए वृहद स्तर पर कवायद हुई है। उसके बाद भी जिले में 135853 छात्र ड्रॉप बॉक्स में नजर आ रहे हैं। इन छात्रों की वास्तविक स्थिति पोर्टल पर नहीं दिख रही है। बीएसए ने इन छात्रों का विवरण 5 जून तक अपडेट करने का सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है। यदि छात्र ने स्कूल छोड़ा है तो उसका कारण भी लिखना होगा। कारणों में आर्थिक कारण, रोजगार, छात्र का अनाथ होना, ट्रांसपोर्ट की सुविधा न होना या फिर ओपन स्कूल में प्रवेश ले लेना शामिल है।एमआईएस इंचार्ज रणधीर सिंह पटेल ने बताया कि इन छात्रों के विवरण को पांच जून तक अपडेट करना है।
पोर्टल पर यह भी दर्ज करना होगा कि क्या छात्र बिना टीसी लिए ही स्कूल छोड़ गया? छात्र किसी दूसरे ब्लॉक, जिला, प्रदेश या देश में गया होगा तो उसका भी विवरण दर्ज होगा।
ब्लॉक छात्र संख्या●
● आलमपुर 9371
● आंवला 1499
● बहेड़ी 6006
● बहेड़ी टाउन 1629
● बरेली टाउन 20521
● भदपुरा 4212
● भोजीपुरा 7095
● भुता 6420
● फरीदपुर 5316
● फरीदपुर टाउन 2504
● फतेहगंज 5965
● क्यारा 5648
● मझगवां 9606
● मीरगंज 5772
● नवाबगंज 9324
● रामनगर 8096
● रिछा दमखोदा 7416
● शेरगढ़ 9765
● बिथरी 9695