अभ्यर्थियों को घर बैठे मिले 135 परीक्षाओं के प्रश्नपत्र



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को घर बैठे महत्वपूर्ण परीक्षाओं के पेपर निःशुल्क उपलब्ध करा रहा है। आयोग ने 135 परीक्षाओं के प्रश्न पत्र अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इसमें पूर्व में आयोजित सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा के प्रश्न पत्र भी शामिल हैं। इस भर्ती के लिए नई परीक्षा जल्द ही होने वाली है और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

यूपीपीएससी की वेबसाइट पर सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020, पीसीएस जे परीक्षा- 2012, 2013, 2015, 2016, 2018 एवं 2022, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा- 2019 एवं 2021, पीसीएस मुख्य परीक्षा-2019, 2020 एवं 2023, स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला)
परीक्षा-2017, 2021 एवं 2023 समेत कई अन्य परीक्षाओं के प्रश्न पत्र अपलोड किए गए हैं।


आयोग ने बीते 27 मई को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 के प्रश्न पत्र अपलोड किए हैं। राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और लोकसभा चुनाव के बाद आयोग किसी भी दिन परीक्षा की तिथि घोषित कर सकता है। राज्य कृषि सेवा के पदों पर पहले पीसीएस परीक्षा के माध्यम से भर्ती होती थी लेकिन 2020 से राज्य कृषि सेवा का अलग संवर्ग बनाकर इसकी परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया