पहले दिन 130 शिक्षकों ने परिषदीय स्कूल लॉक किया

 

सिद्धार्थनगर।

प्रदेश में 12460 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र पा चुके जिले के नवनियुक्त 314 शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को पहले दिन महिलाओं और दिव्यांग शिक्षकों को बुलाया गया था। इस दौरान आठ दिव्यांग और 122 महिलाओं ने परिषदीय विद्यालयों को लॉक किया जबकि शेष 184 पुरुष शिक्षकों को स्कूल लॉक करने के लिए शनिवार को बीएसए दफ्तर बुलाया गया है।




सभी को स्कूल आवंटन का आदेश रविवार को मिलेगा। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में 314 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र पहले ही मिल चुका है। इनके स्कूल आवंटन पर रोक लग गई थी। अब शासन के निर्देश पर स्कूल लॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है।


इन शिक्षकों को जिले के 284 स्कूलों को लॉक करने का विकल्प दिया गया है। शनिवार को 184 शिक्षकों की ओर से लॉक करने के बाद रविवार को स्कूल आवंटन संबंधित आदेश दिया जाएगा। सभी को एक जुलाई को आवंटित विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करना होगा।