तबादला: 12 डीएम समेत 20 आईएएस अधिकारी बदले

  प्रदेश के 12 जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती देने के साथ ही 20 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। नगेंद्र प्रताप विशेष सचिव आयुष विभाग एवं प्रभारी महानिदेशक आयुष से डीएम बांदा, शिवशरणप्पा जीएन नगर आयुक्त कानपुर से डीएम चित्रकूट, रवीश गुप्ता अपर महानिरीक्षक निबंधन एवं विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन से डीएम बस्ती बनाए गए हैं।



अजय कुमार द्विवेदी विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से डीएम श्रावस्ती, मधुसूदन हुल्गी अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान से डीएम कौशांबी, मनीष बंसल डीएम संभल से डीएम सहारनपुर बनाए गए हैं। राजेंद्र पेंसिया विशेष सचिव नगर विकास से डीएम संभल, आशीष कुमार उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण सहारनपुर से डीएम हाथरस और मेधा रूपम अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा से डीएम कासगंज बनाई गई हैं।


आंद्रा वामसी डीएम बस्ती से विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन व अपर महानिरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन व मानवेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद से अपर महानिदेशक आयुष बनाए गए हैं। सुधा वर्मा डीएम कासगंज से विशेष सचिव महिला कल्याण, डा. दिनेश चंद्रा डीएम सहारनपुर से विशेष सचिव चीनी उद्योग गन्ना विकास, महेंद्र कुमार डीएम लखीमपुर खीरी से विशेष सचिव नगर विकास बनाए गए हैं।


कृतिका शर्मा डीएम श्रावस्ती से विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अपर निदेशक एसजीपीजीआई, राजेश कुमार राय डीएम कौशांबी से विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, अर्चना वर्मा को डीएम हाथरस से विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाई गई हैं।