102 शिक्षक कार्यमुक्त, चार आए

प्रयागराज। अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के तहत स्थानान्तरित जिले के 102 परिषदीय शिक्षक शुक्रवार को कार्यमुक्त हो गए। दूसरे जिले के चार शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया। समग्र शिक्षा अभियान मम्फोर्डगंज कार्यालय में शिक्षकों की कार्यमुक्ति और कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया हुई। 



वैसे तो प्रयागराज से 118 जोड़ा शिक्षकों का तबादला हुआ है। लेकिन एक शिक्षक का निधन होने और एक का प्रमोशन होने से 116 शिक्षकों के ही तबादले की कार्यवाही होनी है। बीएसए प्रवीण तिवारी का कहना है कि दूसरे जिलों में कार्यमुक्त करने की कार्यवाही देर से शुरू होने से आज कम शिक्षक आए हैं।