सीबीएसई : 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई से



नई दिल्ली। सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई से होंगी। बोर्ड ने लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) जमा होने के बाद दसवीं व बारहवीं की पूरक परीक्षाओं की अंतिम तिथियां जारी कर दी हैं।

10वीं की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी और 22 जुलाई तक चलेंगी। 12वीं की सभी विषयों की परीक्षाएं एक ही दिन यानी 15 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। मुख्य परीक्षाओं की तरह इसमें भी परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।