SMC खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 2.23 लाख


सूरतगंज। विद्यालय प्रबंध समिति के – खाते से दो लाख 23 हजार रुपए धोखाधड़ी करके निकाल लिए गए। जानकारी पर समिति के सचिव ने बीईओ को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। बीईओ के आदेश पर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं फर्जी हस्ताक्षर कर इस रकम को अनुदेशक के खाते में स्थानांतरित होने की पुष्टि हुई है।


शिक्षा क्षेत्र सूरतगंज के कंपोजिट विद्यालय छेदा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक उमाकांत मिश्र ने




मोहम्मदपुर खाला थाने में दी गई तहरीर में बताया कि विद्यालय के अनुदेशक सौरभ वर्मा ने प्रबंध सीमित के खाते से 28 मार्च को 99 हजार 278 रुपए, उसके बाद में 50 हजार, 10 हजार, तीन हजार, चार हजार 335 रुपए और 30 मार्च को 60 हजार रुपए की धनराशि स्वयं के पीपीए आईडी पर स्थानांतरित की है।

यह धनराशि उसी के फर्जी हस्ताक्षर से इसी वर्ष स्थांतरित हुई हैं। इस मामले में जब सौरभ से पूछा गया तो उसने धमको दी।

यह धनराशि शौचालय निर्माण, खेलकूद, विद्यालय के दुरुस्तीकरण और रंगाई-पुताई के लिए आई थी। उधर इंचार्ज प्रधानाध्यपक के पत्रों की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर ने भी शुरू कर दी है।

बीईओ रामनगर संजय कुमार ने बताया कि जांच चल रही है। बीएसए को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा