PRIMARY KA MASTER: परिषदीय स्कूलों में पांच जून से समर कैंप का विरोध शुरू


लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। अब इन छुट्टियों के बीच पांच जून से 11 जून तक विद्यालय खोलकर समर कैंप लगाया जाएगा।




उन बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि अभी शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है। वह मतगणना कराने के बाद दूसरे ही दिन स्कूल खोल देंगे तो फिर छुट्टी का क्या लाभ हुआ। आखिर उन्हें भी परिवार के साथ छुट्टियां बिताने का अवसर मिलना चाहिए। अगर यह आदेश वापस न लिया गया तो शिक्षक बहिष्कार करेंगे। वहीं, माध्यमिक स्कूलों में समर कैंप का पहले से ही विरोध किया जा रहा है।