Menstrual health has long been stigmatised and we finally accept that the efforts need to begin at the grassroots! Here's an inspiring story of a teacher AKA 'Padwoman' who stepped up and directed the attention of many rural women towards menstrual health!
यह कहानी है परिषदीय शिक्षिका राखी गंगवार की,
मासिक धर्म स्वास्थ्य को लंबे समय से कलंकित किया गया है और हम अंततः स्वीकार करते हैं कि प्रयास जमीनी स्तर पर शुरू करने की जरूरत है! यहां एक शिक्षिका उर्फ 'पैडवुमन' की प्रेरक कहानी है, जिन्होंने आगे बढ़कर कई ग्रामीण महिलाओं का ध्यान मासिक धर्म स्वास्थ्य की ओर आकर्षित किया!
👉 देखें उनकी ऑफिसियल रील 👇
बरेली की पैड वुमन राखी गंगवार
उत्तर प्रदेश के बरेली की निवासी राखी गंगवार ने पैड बैंक बनाया है। बरेली के भदपुरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बोरैया की शिक्षिका राखी गंगवार को ज्ञात हुआ कि कई सारी महिलाएं और लड़कियां आर्थिक परेशानी और जागरूकता की कमी के कारण सेनेटरी पैड का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। राखी ने सबसे पहले गांव की महिलाओं और लड़कियों को सेनेटरी पैड की अहमियत समझाते हुए हर महीने मुफ्त में सेनेटरी पैड दे रही हैं। राखी गंगवार के अनुसार कई सारी ऐसी लड़कियां और महिलाएं हैं, जो कि कई बार मासिक धर्म के दौरान खराब कपड़ों का इस्तेमाल करती हैं। राखी ने महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर भी जागरूक किया है। इस दौरान उन्हें यह भी ज्ञात हुआ कि 90 फीसदी महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने सेनेटरी पैड का इस्तेमाल कभी नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि राखी गंगवार हर महीने महिलाओं और लड़कियों को नि:शुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध करा रही हैं।
#HerCircle #Inspiring Women #InspiringVideo #Motivational #Women Empowerment #Grassroots #Menstrual Health #Menstrual Hygiene #PeriodsTalk #Fypage #ReelsIndia #LikeTime #ReelsToday #Teacher #RuralWomen