मिल्कीपुर/कुमारगंज (अयोध्या)। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की मौत से आक्रोशित साथियों ने सोमवार रात दो बजे हंगामा कर दिया। वार्ता करने पहुंचे कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह पर जूते-चप्पल व पानी की बोतलें फेंकीं। मामला बढ़ने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रारंभिक जांच में दोषी मिलने पर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
बरेली के अमानपुर भगवतीपुर निवासी मलखान सिंह का बेटा यशपाल सिंह (22) आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में शोध छात्र था।
अयोध्या में कृषि विश्वविद्यालय के छात्र के उत्पीड़न का आरोप शिक्षक निलंबित, मुकदमा दर्ज
वह परिसर स्थित हॉस्टल के कमरे में रहता था। सोमवार शाम उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। विश्वविद्यालय के गाइड एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विशुद्धानंद पर छात्र के उत्पीड़न का आरोप लगाकर छात्रों ने हंगामा कर दिया। कुलपति समझाने पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्रता की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह आवास पर पहुंचाया। पूरे मामले की जांच के लिए कुलपति ने 10 सदस्यीय कमेटी बनाई है।