एआई शिक्षिका ने छात्रों के सवालों के सटीक जवाब दिए


एआई शिक्षिका ने छात्रों के सवालों के सटीक जवाब दिए
गुवाहाटी, एजेंसी। असम के एक निजी स्कूल में पारंपरिक पहनावा ‘मेखला चादर’ और गहनों में सजी संवरी एआई (आर्टिफिशियल इंटलीजेंस) शिक्षिका छात्रों के बीच कक्षा लेने पहुंचीं।

छात्रों द्वारा पूछे गए सवाल - हीमोग्लोबिन क्या है, का सही और सटीक जवाब भी दिया। यह जानकारी स्कूल के एक शिक्षक ने दी। स्कूल के प्रवक्ता ने बताया, ‘सिलेबस से पूछे गए सवालों के साथ बाहरी सवालों के भी बिना समय गंवाए एआई शिक्षिका ने उदाहरण और संदर्भ के साथ जवाब दिए। छात्रों के बीच उत्सुकता थी और वे रोबोट से सवालों को पूछने के लिए आतुर थे।


उन्होंने कहा कि जिज्ञासु छात्र, रोबोट की विभिन्न गतिविधियों में उत्सुकता से शामिल थे।बच्चों ने रोबोट से हाथ भी मिलाया तथा सीखने की प्रक्रिया मजेदार रही।